Share Market Prediction
फ़रवरी माह में हुई भारी गिरावट के बाद क्या मार्केट अब ऊपर की ओर वापस दौड़ लगाएगा?
इस तरह का प्रश्न निवेशकों के मन में अवश्य बन रहा होगा। पिछले कुछ महीनो से लगातार शेयर मार्केट की गिरावट ने निवेशकों को हार मानने पर मजबूर कर रखा है। लेकिन अब मार्च माह से कुछ हल्की फुल्की राहत अवश्य रहेगी। यदि 3 मार्च सोमवार के मार्केट के स्ट्रेजी की बात करें तो लगभग +250⬆️ प्वाइंट की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। जिससे कुछ राहत भरे संकेत रविवार शाम से खबरों के माध्यम से मिलना शुरू होंगे। यदि ज्योतिष की दृष्टि से शेयरमार्केट के बारे में जाना जाए तो अभी वर्तमान गोचर में सूर्य शनि कि युति कुंभ राशि में , बुध, शुक्र, राहु की युति मीन राशि में,मिथुन में मंगल तथा गुरु शत्रु राशि वृषभ में और केतु कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं। सोमवार 3 मार्च को सुबह मार्केट मेष लग्न और लग्न में उपस्थित चंद्रमा के गोचर में खुलेगा जिससे मार्केट की दिशा ऊपर की ओर खुलने के संकेत दिखाई दे रहें है लगभग 250+ प्वाइंट से खुल कर कुछ और ऊपर की ओर जाकर बंद होगा।
लेकिन यदि मार्च का संपूर्ण स्थिति देखी जाए तो काफी हद तक पिछले कुछ महीनो की अपेक्षा अच्छी रहने वाली है। ज्योतिष विज्ञान आशाजनक मार्केट रिकवरी की ओर इशारा कर रहा है।
0 Comments