उर्जा और पराक्रम से भरे होते हैं मेष राशि के जातक… Zodiac | Horoscope | Sign


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आकाश मंडल में चंद्रमा का गोचर अश्वनी नक्षत्र से लेकर कृतिका के प्रथम चरण तक मेष राशि में होता है। मेष अग्नि तत्वीय,चर राशि,पूर्व दिशा की स्वामी, पित्त दोष युक्त,दिन में बली,विषम राशि है। मेष राशि में मंगल,केतु,शुक्र तथा कुछ हद तक सूर्य ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। कुंडली में मेष राशि से सिर,चेहरे,जबड़ा आदि अंगो का विचार किया जाता है।

गुण और स्वभाव : मेष राशि के लोग मध्यम कड़काठी के,दुबले,चौड़ा माथा,लंबी गर्दन,सुव्यवस्थित दांत वाले,तेज चलने वाले होते हैं। यह कुछ चालक, अपनी बात मनवाने में कुशल और झगड़ालू स्वभाव के होते हैं। मेष राशि के लोग भोजन संयम पूर्वक करते हैं लेकिन जब चलते है तो ऐसा लगता है मानो दौड़ रहे हों। यह कुछ आक्रामक,
कठोर हो सकते है। इनकी दृष्टि तेज होती है और ललाट पर या सिर पर चोट या मस्सा का निशान जरूर देखने को मिलता है। इनमे हर परस्थिति से लड़ने की क्षमता होती है। योजना बनाने की योग्यता होती है। यह काफी आत्मविश्वासी तथा दूसरों पर बिना सोचे समझे विश्वास करने वाले होते है जिस कारण इन्हे कई बार धोखा भी खाना होता है। जल्दीबाजी में लिए हुए फैसले से कई बार नुकसान उठाना होता है लेकिन इन पर इसका प्रभाव कम ही देखने को मिलता है क्योंकि शत्रु को भी यह माफ करने की क्षमता रखते हैं। मेष राशि के लोग कुशल नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है की कई बार लोग इनके अड़ियल और जिद्दी स्वभाव के कारण शत्रु बन जाते हैं। 

कैरियर: मेष राशि के जातक कुशल व्यापारी ,सेना,पुलिस अधिकारी,राजनीति,खिलाड़ी,वैज्ञानिक,दांतो के डॉक्टर,क्रिकेटर, दवाखाना,कृषि उर्वरक व्यापार,जुआरी,शराब खाना,वास्तुकला,फायर मैन,मशीन के कलपुर्जे का व्यापार,मिस्त्री आदि मैं कैरियर बनाकर सफलता प्राप्त करते हैं।

रोग: अनिद्रा,सर दर्द,चक्कर आना,मुंह के रोग ,आंखो में समस्या, सर के रोग, फोड़े फुंसी,मलेरिया आदि रोगों से मेष राशि के जातक को जूझना होता है। 

भाग्यशाली दिन : मंगलवार,शुक्रवार और शनिवार
भाग्यशाली रंग : लाल,पीला,ऑरेंज 
भाग्यशाली अंक :1,2,3,4,5,9

उपाय: मेष राशि के जातक को मंगलवार का व्रत तथा हनुमान जी की उपासना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है। प्रत्येक मंगलवार शिवलिंग पर गुड़ मिश्रित जल से अभिषेक करें।

ज्योतिषाचार्य पं योगेश पौराणिक (इंजी)





Post a Comment

0 Comments